रेलवे ने X को नोटिस जारी कर नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के 288 लिंक हटाने के दिए निर्देश, हादसे में 18 लोगों की हुई थी मौत

Spread the love

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन रेलवे की ओर से एक फरमान जारी किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस जारी कर 288 वीडियोज लिंक हटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने 17 फरवरी को यह नोटिस भेजा था और X को 36 घंटे में घटना से जुडे़ सभी वीडियो लिंक हटाने का निर्देश दिया था।

मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि यह नैतिकता के साथ X के कंटेंट पॉलिसी के भी खिलाफ है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। अभी ट्रेनों में भारी भीड़ है, इसे देखते हुए रेलवे का ऑपरेशन भी प्रभावित हो सकता है।

गौरतलब है कि दिसंबर में प्रत्यक्ष रूप से वीडियो हटाने का अधिकार मिलने के बाद कंटेंट को लेकर यह मंत्रालय की पहली बड़ी कार्रवाई है। हालांकि इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जनवरी में ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम को भेजे गए नोटिस में भ्रामक और संवेदनशील-भड़काऊ जानकारी वाले कंटेंट को लेकर सख्ती दिखाई गई थी।

इसमें मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा गया था कि आपके ऐसा न करने से कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती थी। नोटिस में एक यूट्यूब वीडियो, एक इंस्टाग्राम पोस्ट और दो इंस्टाग्राम रील को लिस्ट किया गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि यह नोटिस किसी विशिष्ट घटना से संबंधित था या नहीं।

बता दें कि 24 दिसंबर को रेल मंत्रालय ने अपने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी (रेलवे बोर्ड) को IT एक्ट के 79(3)(बी) के तहत एक अधिकार दिया। इसके तहत अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सीधे किसी भी कंटेंट को हटाने का निर्देश जारी कर सकता है। पहले यह निर्देश IT मंत्रालय की धारा 69ए ब्लॉकिंग कमेटी के जरिए भेजे जाते थे।

Related Posts

मोरारी बापू ने धर्मांतरण के मुद्दे पर जताई चिंता, हर्ष संघवी ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

Spread the love

Spread the loveकथावाचक मोरारी बापू ने धर्मांतरण के मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। गुजरात के सोनगढ़ में चल रही अपनी कथा के दौरान उन्होंने गृह राज्य मंत्री हर्ष…

भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में मची हलचल

Spread the love

Spread the loveहाल के दिनों में भारत में भूकंप की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों के बीच भय और चिंता का माहौल बनता जा रहा है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *