Top News : दिल्ली के नए सीएम का ऐलान कल, विधायकों की बैठक में लगेगी नाम पर मुहर,Breaking News 1

Top News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है

Top News :उन्होंने पिछले रविवार को 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी विधायकों की बैठक कल सुबह 11:30 बजे होगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.

Top News

Top News : इस्तीफे के साथ ही नए सीएम का ऐलान हो जाएगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ एलजी को विधायक नेता का नाम और समर्थन पत्र भी देंगे. बता दें कि केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी के लिए वोट नहीं करेगी तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई गई. इस बीच दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक से पहले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

Top News : नए मुख्यमंत्री के नाम पर सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाब

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जब उनसे नए मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रति जबरदस्त नाराजगी है. वह निर्वाचित मुख्यमंत्री के पीछे पड़ गयी हैं और उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. हालांकि (केजरीवाल) जेल से बाहर आये, लेकिन उन्हें सत्ता का सुख नहीं मिला. उन्होंने कहा, जब तक जनता नहीं कहेगी मैं इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. प्रधानमंत्री के इशारे पर केजरीवाल को फंसाया गया है और अब उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया है.’

Link 1

Link 2

Read Previous

Top News : 10 साल 100 दिन में मोदी सरकार खर्च करेगी इतने करोड़ 35 लाख करोड़ की लूट: खड़गे का दावा,Breaking News 1

Read Next

Top News : धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट की सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताने वाली टिप्पणी पर सलाह दी,Breaking News 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular