प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ स्थित संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ संग पहुंचे घाट

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला देखने को मिली. उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी. पीएम मोदी ने भगवा रंग के वस्‍त्रों में डुबकी लगाई. पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए नैनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचे. उसके बाद सुबह 10:45 बजे तक अरैल घाट गए. अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचें और संगम में स्नान किया.  इस दौरान नाव में उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी बैठे नजर आए.

पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी थे.

पीएम मोदी त्रिवेणी के आस्‍था की डुबकी और मां गंगा की पूजा-अर्चना कर वापस लौट गए. दरअसल इन दिनों गुप्‍त नवरात्रि चल रही हैं, यह देवी की आराधना के दिन हैं. ऐसे शुभ दिनों में पीएम मोदी ने महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाई है. मां गंगा, यमुना और सरस्‍वती का आशीर्वाद लिया है. पीएम मोदी आमतौर पर ऐसे मुख्‍य दिनों का खास ध्‍यान रखते हैं. आज का दिन भी इसी का प्रमाण है. आज माघ माह के शुल्‍क पक्ष की अष्‍टमी है. 

पीएम मोदी ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने के बाद पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह सिर पर हिमाचली टोपी पहने नजर आए. पीएम मोदी ने इससे पहले प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में भी आस्‍था की डुबकी लगाई थी. इसके बाद वह अब महाकुंभ में भी पवित्र स्‍नान करने पहुंचे और संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई है.

प्रयागराज में महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त बना है, जो बेहद शुभ है. इस अवसर पर 39 करोड़ से ज्‍यादा लोग स्‍नान कर चुके हैं. इन श्रद्धालुओं में अब पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे, जब उन्‍होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया था.

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *