महाराष्ट्र के पुणे में शख्स ने एक 26 साल की युवती से बस स्टेशन पर रेप की घटना को दिया अंजाम, 2019 से बेल पर बाहर है आरोपी; तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 साल की युवती से रेप की घटना सामने आई है. पुणे के भीड़भाड़ वाले स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी एक सरकारी बस में लड़की से दुष्कर्म की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी की पहचान 36 साल के दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है. इसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहिल्यानगर में चोरी, लूट, छिनतई समेत 6-7 केस दर्ज हैं. साल 2019 से वह बेल पर बाहर है. अब पुलिस कई टीमें बनाकर उसकी तलाश में जुटी है.

महाराष्ट्र के पुणे में दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद से ही विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में प्रोटेस्ट कर रही है. विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है. इसी बीच सरकार ने बस स्टेशन पर तैनात सभी कर्मियों को निकाल देने का आदेश दिया. इसी के साथ परिवहन विभाग ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन MSRTC के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है. उसने बताया है कि वह मंगलवार की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी. उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कह कर बुलाया. आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है.

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे

इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ नाम की एसी बस में ले गया. बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है. बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया. भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए.

MSRTC की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाली खड़ी एसी बस 25 फरवरी की सुबह 3.40 पर सोलापुर से आई थी और गन्ने के जूस की दुकान के सामने पार्क की गई थी. रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आरोपी शख्स ने खुद को बस का कंडक्टर बताया था और महिला को बस के अंदर ले गया. स्वारगेट बस स्टेशन के अधिकारियों को सुबह 10.00 बजे यानी 4 घंटे बाद इस वारदात की जानकारी मिली.

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और यह देखा कि महिला उस आरोपी के साथ बस की ओर जा रही है. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय बस अड्डे पर बहुत सारी बसें और लोग मौजूद थे. पीड़ित महिला वारदात के तुरंत बाद पुलिस के पास नहीं आई, बल्कि दूसरी बस पकड़ कर अपने घर चली गई. सफर के बीच में उसने अपने किसी दोस्त को फोन कर पूरी बात बताई. इसके बाद, दोस्त की सलाह मानते हुए वह बस से उतरी और पुलिस स्टेशन पहुंची.

पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि आरोपी गाडे पर पहले भी पुणे के शिकरापुर और शिरूर पुलिस थाने में कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसकी तलाश में पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं. अहिल्यानगर में भी उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं. साल 2019 में लूट के मामले में वह बेल पर बाहर आया था और तबसे बाहर ही है. इसके बाद साल 2024 में चोरी के एक मामले में पुणे पुलिस ने उसे तलब किया था.

पुणे पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय गाडे के भाई से पूछताछ की है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बाकी टेक्निकल मदद लेकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मामले में गंभीरता से जांच और जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने कहा कि यह घटना शर्मनाक, दर्दनाक और आक्रोशित करने वाली है. दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा  

“स्वारगेट बस स्टेशन पर रेप की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक, क्रोधित करने वाली और सभ्य समाज में सभी के लिए शर्मनाक है. यह अपराध माफी के काबिल नहीं है और इसमें मौत से कम कोई सजा नहीं हो सकती.

अजित पवार ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से इस मामले में ध्यान देने और इसकी जांच करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, परिवहन विभाग मंत्री प्रताप सरनाईक ने सभी 33 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया है और MSRTC डायरेक्टर विवेक भीमनवार से सात दिन के अंदर विभागीय जांच की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है.

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित एक्शन की मांग की है. NCW अध्यक्ष विजया राहटकर ने डीजीपी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है इस मामले में कि तीन दिन के अंदर एफआईआर की कॉपी के साथ एक्शन रिपोर्ट भेजें.

इस वारदात के बाद से ही पुणे में आक्रोश है. शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने स्वारगेट स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बस अड्डे के सिक्योरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ की है. शरद पवार की एनसीपी एसपी से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने भी बीजेपी नीत महायुति सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां वारदात हुई, उसके पास ही पुलिस पोस्ट है और इसके बावजूद ऐसे खौफनाक मामले सामने आ रहे हैं. इससे साबित होता है कि बदमाशों में कानून का कोई खौफ नहीं है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र का गृह विभाग अपराध रोकने में अक्षम है. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य में रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Related Posts

सोशल मीडिया पर संभल सीओ के खिलाफ पोस्ट करना मुस्लिम युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार व युवक ने मांगी माफी

Spread the love

Spread the loveउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम युवक को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। युवक, अबाज़ खान, ने संभल जिले के…

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर लगाए आरोप

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हमले के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *