मध्य प्रदेश के महू में संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप सभी लोग अंबेडकर बन जाएंगे तो यह बीजेपी की सरकार हिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ में डुबकी लगाने को लेकर भी तंज कसा. खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने के गरीबी दूर नहीं होगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी-शाह हमें गाली देते हैं. आजादी की लड़ाई में इन्होंने कुछ नहीं किया। इनलोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ। खड़गे ने कहा कि आपके बच्चों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देते हैं। धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण और लूट किसी समाज में होगी तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
खड़गे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या। उन्होंने कहा कि मैं किसी के आस्था के ऊपर ठेस नहीं लगाना चाहता हूं। किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है। लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं। टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें सांप्रदायिकता के उस विषय को नाश कर देना चाहिए, जिन्होंने हमारे युग पुरुष को मार दिया। गांधी जी की हत्या पर समारोह करने वाले लोगों को भारतीय कहलाने का हक नहीं है। आरएसएस और बीजेपी के लोग खुद ही देशद्रोही हैं। खरगे ने कहा कि ये मेरे शब्द नहीं है। यह नेहरू जी और वल्लभ जी के कहे हुए शब्द हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो इनसे लड़ो। बाबा साहेब सभी को साथ लेकर चले। ये लोग इतना पाप किए हैं कि सात जन्म क्या 100 जन्म में भी स्वर्ग नहीं मिलेगा।
खरगे के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। संबित पात्रा ने बयान जारी कर कहा कि क्या वो किसी और धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं। सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल और बयान निंदनीय हैं। कांग्रेस पार्टी को इस पर सफाई देना चाहिए। ये वही खरगे हैं, जिन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे। ‘सनातन गर्व, महाकुंभ पर्व’ के प्रति कांग्रेस का यह घृणा भाव कोटि-कोटि हिंदुओं की आस्था पर प्रहार है।
वहीं पार्टी प्रवक्ता आशीष उषा अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि हिंदुओं की आस्थाओं को ठुकराते, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे! महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष की घृणित सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण ! अंग्रेज द्वारा स्थापित और इटालियन मालकिन द्वारा संचालित कांग्रेस पार्टी, सदैव हिंदुओं को अपमानित ही करती है।