कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के महाकुंभ में स्नान करने पर साधा निशाना, बीजेपी ने बताया- सनातन विरोधी

Spread the love

मध्य प्रदेश के महू में संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप सभी लोग अंबेडकर बन जाएंगे तो यह बीजेपी की सरकार हिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ में डुबकी लगाने को लेकर भी तंज कसा. खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने के गरीबी दूर नहीं होगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी-शाह हमें गाली देते हैं.  आजादी की लड़ाई में इन्होंने कुछ नहीं किया। इनलोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ। खड़गे ने कहा कि आपके बच्चों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देते हैं। धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण और लूट किसी समाज में होगी तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खड़गे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या। उन्होंने कहा कि मैं किसी के आस्था के ऊपर ठेस नहीं लगाना चाहता हूं। किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है। लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं। टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें सांप्रदायिकता के उस विषय को नाश कर देना चाहिए, जिन्होंने हमारे युग पुरुष को मार दिया। गांधी जी की हत्या पर समारोह करने वाले लोगों को भारतीय कहलाने का हक नहीं है। आरएसएस और बीजेपी के लोग खुद ही देशद्रोही हैं। खरगे ने कहा कि ये मेरे शब्द नहीं है। यह नेहरू जी और वल्लभ जी के कहे हुए शब्द हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो इनसे लड़ो। बाबा साहेब सभी को साथ लेकर चले। ये लोग इतना पाप किए हैं कि सात जन्म क्या 100 जन्म में भी स्वर्ग नहीं मिलेगा।

खरगे के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। संबित पात्रा ने बयान जारी कर कहा कि क्या वो किसी और धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं। सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल और बयान निंदनीय हैं। कांग्रेस पार्टी को इस पर सफाई देना चाहिए। ये वही खरगे हैं, जिन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे।  ‘सनातन गर्व, महाकुंभ पर्व’ के प्रति कांग्रेस का यह घृणा भाव कोटि-कोटि हिंदुओं की आस्था पर प्रहार है।

वहीं पार्टी प्रवक्ता आशीष उषा अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि हिंदुओं की आस्थाओं को ठुकराते, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे! महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष की घृणित सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण ! अंग्रेज द्वारा स्थापित और इटालियन मालकिन द्वारा संचालित कांग्रेस पार्टी, सदैव हिंदुओं को अपमानित ही करती है।

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *