पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की हुई शुरुआत, प्रयागराज में भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु

Spread the love

13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- ‘भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा.

एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं.

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन तीन पवित्र नदियों के संगम पर हो रहा है. इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कर रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में प्रमुख तिथियों पर स्नान और अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व के अवसर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगमस्थल पर आज सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है. आधी रात से ही श्रद्धालुओं का विशाल समूह संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटने लगा. ह हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. र-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा.

इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और अध्यात्म के प्रति गहरी रुचि देखने को मिली. संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और दान-पुण्य में भाग लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने परंपरा और धर्म की भावना को सशक्त बनाया.

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *