जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामला: यात्रियों ने खोली पाकिस्तानी सेना की पोल, बोले- ‘बीएलए ने खुद छोड़ा’

Spread the love

पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस के 104 यात्रियों की रिहाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने 16 आतंकियों को मारकर बंधकों को छुड़ाया, लेकिन अब यात्रियों ने इस दावे की पोल खोल दी है।

मुक्त हुए यात्रियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने नहीं बचाया, बल्कि बीएलए ने खुद उन्हें रिहा किया। यात्रियों के मुताबिक, बीएलए के लड़ाकों ने कहा कि उनकी आम नागरिकों से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए उन्होंने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित छोड़ दिया। बीएलए ने भी अपने बयान में कहा कि उसने 80 से अधिक नागरिकों और बच्चों को रिहा किया है।

यात्रियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि बीएलए के लड़ाकों ने खुद उन्हें रिहा कर जाने को कहा। यात्रियों को चार घंटे तक पैदल चलकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचना पड़ा।

एक यात्री ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि पहले ट्रेन में धमाका हुआ, जिसके बाद सभी को नीचे उतारा गया। यात्रियों को डर से वहीं लेट जाने को कहा गया था। इसके बाद बीएलए के लड़ाकों ने उन्हें निर्देश दिया कि पीछे मुड़कर न देखें और आगे बढ़ते जाएं। यात्रियों ने बताया कि बीएलए के लड़ाकों ने उन्हें बार-बार आश्वस्त किया कि उनका आम नागरिकों से कोई बैर नहीं है।

Related Posts

लीलावती अस्पताल में सनसनीखेज दावा: मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर लगाया काला जादू और घोटाले का आरोप

Spread the love

Spread the loveमुंबई के प्रसिद्ध लीलावती अस्पताल में मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर काला जादू करने और 1200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। ट्रस्टियों के अनुसार,…

दिल्ली में ब्रिटिश युवती के साथ दरिंदगी: होटल में रेप और छेड़छाड़, दो आरोपी हिरासत में

Spread the love

Spread the loveराजधानी दिल्ली में एक ब्रिटिश युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *