भारत बांग्लादेश मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर शिखर धवन, लोगों ने पूछा – कौन हैं ये महिला?

Spread the love

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बांग्लादेश को 6 विकेट से हराने के साथ किया. 229 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 21 गेंद रहते हासिल किया. मोहम्मद शमी के 5 विकेट के बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने कमाल किया, उन्होंने 101 रनों के साथ शतकीय पारी खेली. मुकाबले को देखने चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर शिखर धवन भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ स्टैंड में एक विदेशी महिला भी बैठी थी. फैंस के बीच चर्चा तेज हुई कि आखिर ये महिला कौन है?

दरअसल लोगों के बीच ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि धवन का तलाक हो चुका है. शिखर कुछ समय पहले भी विदेशी महिला के साथ एयरपोर्ट पर दिखे थे और अब भारत बनाम बांग्लादेश मैच में फिर विदेशी महिला के साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठाते नजर आए.

खबरों के मुताबिक महिला का नाम सोफी है जिसे शखर धवन इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इससे दोनों के बीच दोस्ती का पता चलता है. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या सिर्फ दोस्त के तौर पर दोनों एक साथ मैच देखने आए थे.

गौरतलब है कि शिखर धवन ने अपनी उम्र से बड़ी आयशा मुखर्जी से सन 2012 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. कुछ समय पहले शिखर धवन और आयशा अलग हो गए थे, उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद से ही शिखर धवन अकेले जीवन बिता रहे हैं. वह कई मौकों पर अपने बेटे से अलग होने को लेकर दुख जता चुके हैं. आपको बता दें कि धवन का बेटा अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है.

Related Posts

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

Spread the love

Spread the loveआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस…

भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं और क्या होता है जीत के बाद ट्रॉफी के साथ?

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *