लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के दौरान बजा भारत का राष्ट्रगान, दर्शकों ने मचाया शोर

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच शनिवार को लाहौर में खेला जा रहा है। यहां के गद्दाफी स्टेडियम में अचानक भारत का राष्ट्रगान बज गया। स्टेडियम एडमिनिस्ट्रेशन ने फौरन इसमें सुधार किया। हालांकि, इस दौरान स्टेडियम मौजूद दर्शक हैरान रह गए और शोर मचाने लगे।

यह पूरा वाकया तब सामने आया जब टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंची थीं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था, लेकिन गलती से भारत का राष्ट्रगान चला दिया गया. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनमें ‘भारत भाग्य विधाता’ कुछ सेकेंड्स के लिए सुनाई दे रहा है। हालांकि, कुछ सेकेंड्स बाद ही भारतीय राष्ट्रगान को बंद कर दिया गया और दोबारा से ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान लगाया गया।

गौरतलब है कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।

बता दें कि भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड से 2 मार्च को टीम इंडिया भिड़ेगी। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे।

Related Posts

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

Spread the love

Spread the loveआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस…

भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं और क्या होता है जीत के बाद ट्रॉफी के साथ?

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *