स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक

Spread the love

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले आईपीएल के विज्ञापनों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL को 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान ‘सरोगेट’ विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। 

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने पत्र में लिखा कि आईपीएल को सरोगेट विज्ञापनों सहित तंबाकू और शराब से जुड़े सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए। स्टेडियम के अंदर और राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान भी इस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए।

पत्र में लिखा गया है कि प्रतियोगिता के दौरान और खेल सुविधा में तंबाकू और शराब के उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।’’ गोयल ने पत्र में आगे कहा कि उन खिलाड़ियों व कमेंटेटरों को हतोत्साहित करें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं।’’ 

बता दें कि आईपीएल के दौरान अधिकतर भारतीय क्रिकेट प्रेमी टेलीविजन पर इसका आनंद उठाते हैं। ऐसे में यह टूर्नामेंट विज्ञापनदाताओं का पसंदीदा बन जाता है। अतुल गोयल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना क्रिकेटरों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं जबकि आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है। सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सरकार की स्वास्थ्य पहल का समर्थन करना सामाजिक और नैतिक दायित्व है।’’

Related Posts

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, 122 अंकों के साथ टीम इंडिया पहुंची टॉप पर

Spread the love

Spread the loveचैंपियंस ट्रॉफी की नई विजेता अब टीम इंडिया है। भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है।…

चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह भारत ने तीसरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *