डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पूरे देश-दुनिया के मेहमान पहुंचे थे. लेकिन इस शपथ ग्रहण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी पहुंचा था. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर भारत में वांटेड और अमेरिका के साथ कनाडा की नागरिकता लिए खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है.

पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पन्नू को समारोह के लिए न्योता नहीं भेजा गया था बल्कि वह टिकट खरीद कर शपथ ग्रहण में पहुंचा था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पन्नू शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के मंच पर मौजूद होने के समय खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है.
वहीं मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पन्नू का वीडियो शेयर करते हुए भारत सरकार से आतंकी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है. सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा कि “खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘लिबर्टी बॉल’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. पन्नू खालिस्तान की जय-जयकार करता भी नजर आ रहा है. क्या भारत सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी या हम इस पर आपत्ति जताएंगे? क्या हमारी भूभागीय अखंडता के खिलाफ साजिश रचने वालों का अमेरिका द्वारा सत्कार करना सही है?”