हरियाणा सरकार पर यमुना में ज़हर मिलाने के आरोप लगाने पर बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Spread the love

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर यमुना में ज़हर मिलाने वाले बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. दरअसल केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना में अमोनिया नामक जहर छोड़ रही है. इससे दिल्‍ली के लोगों की सेहत पर खतरा है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी.

वहीं केजरीवाल के इन दावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव आयोग पहुंच गए. दोनों दलों ने मांग की कि केजरीवाल से तथ्य पेश करने के लिए कहा जाए. जो भी गलतबयानी की जा रही है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अब चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से जवाब तलब किया है.

चुनाव आयोग ने केजरीवाल से कहा कि आपके दावों के मुताबिक, ‘यमुना नदी में जहर डाला जा रहा है और सामूहिक नरसंहार की कोशिश हो रही है. इस आरोप को सही साबित करने के लिए आप 29 जनवरी रात 8:00 बजे तक पूरी रिपोर्ट दें. जिससे पता चलता हो कि‍ यमुना के पानी में जहर मिलाया जा रहा है.

आयोग ने कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के बयान एकता और सद्भाव बिगाड़ने वाले हो सकते हैं. ऐसे में तीन साल तक की कैद का प्रावधान है. आयोग ने ये भी कहा कि इस तरह के आरोपों से कानून व्‍यवस्‍था को खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराएं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.’

चुनाव आयोग ने कहा कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिए हैं. बिना किसी ठोस सबूत के एक चुनी हुई सरकार खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल ने न केवल आपराधिक कानून का उल्लंघन किया है, बल्कि दिल्ली और हरियाणा के लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की है. इससे दिल्‍ली में तनाव पैदा हो सकता है. कांग्रेस ने भी ऐसी ही शिकायत दी है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्ष‍ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने एक चौंकाने वाला और गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है.

चुनाव आयोग ने अशोक चव्‍हाण बनाम माधवराव किन्हालकर, अनूप बर्नवाल बनाम केंद्र सरकार जैसे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि गलत बयान तनाव पैदा कर सकते हैं. आचार संहिता भी गलत बयानी की इजाजत नहीं देता. इसलिए इस मामले की पूरी जांच जरूरी है.

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *