डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ,  पदभार ग्रहण करते ही लिए कई अहम फैसले

Spread the love

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें तोपों की सलामी दी गई. वहीं ट्रंप के साथ ही जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरूआत हो गई है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है.

भारतीय समय अनुसार, रात लगभग 10.30 बजे ट्रंप ने यूएस कैपिटल के अंदर बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश जान राब‌र्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई. ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ली. कड़ाके की ठंड के कारण इस बार शपथ ग्रहण यूएस कैपिटल के अंदर कैपिटल रोटुंडा में आयोजित किया गया.  कैपिटल रोटुंडा कैपिटल बिल्डिंग में गुंबद के नीचे है.

शपथ ग्रहण के बाद अपने भाषण में ट्रंप ने 20 जनवरी को ”मुक्ति दिवस” बताया और घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका का पतन समाप्त हो चुका है,  क्योंकि बहुत जल्द परिवर्तन होने वाला है.  ट्रंप ने कहा कि पहले दिन ही कई कार्यकारी आदेश दूंगा हमारी नीति अमेरिका फ‌र्स्ट की होगी. बदलाव की आज से शुरुआत होगी. दुनिया अमेरिका का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। अमेरिका सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान पुन: प्राप्त करेगा।. अपने भाषण में ट्रंप ने  भ्रष्टाचार, महंगाई खत्म करने का वादा किया।

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे राष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के बाद हार गए लेकिन चार साल बाद फिर राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे।  ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराया है।  ट्रंप का पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा. इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति रहे थे।

ट्रंप ने अमेरिका को महान बनाने के लिए ‘ईश्वर ने बचाया’ चुनाव अभियान के दौरान जुलाई में खुद पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी भगवान ने अमेरिका को महान बनाने के लिए बचाई।  उन्होंने कहा कि  सबसे पहले, मैं हमारी दक्षिणी सीमा यानि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा। सभी अवैध घुसपैठ को तुरंत रोक दिया जाएगा। अवैध प्रवासियों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए थे। इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचे थे, जहां बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा, व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है। इससे पहले ट्रंप वाशिंगटन के सेंट जान्स एपिस्कोपल चर्च गए।

इस दौरान टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी उनके साथ थे। इससे पहले ट्रंप और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वर्जीनिया के अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में सैनिकों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप के उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जार्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन मौजूद रहे। इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया। समारोह में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर और अरबपति करोबारी एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक शामिल हुए।

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *