देवजीत सैकिया बने BCCI के नए सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध चुने गए कोषाध्यक्ष

Spread the love

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज देवजीत सैकिया आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव चुने गए हैं। सैकिया आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह की जगह यह पद संभालेंगे.  सैकिया क्योंकि इस पद के लिए नामांकन करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.  प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं.  सैकिया और भाटिया निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गए. दोनों को चुनने का फैसला बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के दौरान हुआ

देवजीत सैकिया, सचिव BCCI

जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद सैकिया अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, कोई भी रिक्त पद 45 दिनों के अंदर विशेष आम सभा बुलाकर भरी जानी होती है. जय शाह ने एक दिसंबर 2024 को पदभार संभाला था और बीसीसीआई ने पद खाली होने के 43वें दिन बैठक बुलाई.  भाटिया आशीष शेल्लार की जगह कोषाध्यक्ष पद संभालेंगे. आशीष देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं जिस कारण उन्हें बीसीसीआई में अपना पद छोड़ना पड़ा


सैकिया प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1990 से 1991 तक चार मैच खेले हैं। हालांकि उनका क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा है और उन्होंने इस दौरान 53 रन बनाए और नौ विकेट लिए.  क्रिकेट के बाद उन्होंने लॉ में अपना करियर बनाया और 28 साल की उम्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट में वकील बने वहीं, खेल कोटा के तहत उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक और उत्तरी रेलवे में नौकरी मिली। 

सैकिया का क्रिकेट प्रशासन में करियर 2016 में शुरू हुआ. उस दौरान वे असम क्रिकेट संघ के छह उपाध्यक्षों में से एक बने. वहीं हिमंत बिस्व सरमा अध्यक्ष थे. सैकिया 2019 में एसीए के सचिव बने और फिर 2022 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव चुने गए

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *