दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता के पुराने एक्स पोस्ट वायरल, एक में किया था पूर्व सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

Spread the love

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता के कुछ पुराने एक्स पोस्ट वायरल हैं. इन पोस्ट्स में उन्होंने AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. दरअसल बीजेपी ने 19 फरवरी को रेखा को दिल्ली का नया सीएम घोषित किया.  जैसे ही उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित किया गया. उनके पुराने पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

रेखा ने इनमें AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. हालांकि ये पोस्ट अब डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन उनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं. रेखा गुप्ता के साल 2016 और 2019 में किए कुछ एक्स पोस्ट अब वायरल हो रहे जिनमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए व्यक्तिगत हमले किए थे. 14 मार्च 2019 को मनोज तिवारी के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा था कि

दिल्ली तेरे बाप की नहीं है जो तू यहां मुख्यमंत्री बन कर बकवास कर रहा है.’

इसके अलावा रेखा गुप्ता का 4 अक्तूबर 2016 का भी एक एक्स पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन मनाए जाने को लेकर बेहद व्यक्तिगत टिप्पणी की थी.

रेखा गुप्ता के एक्स प्रोफाइल से ये पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं. AAP नेता और द्वारका के पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने इन पोस्ट्स को लेकर रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि

‘दिल्ली की नई मुख्यमंत्री महोदया से मिलिए, यही तो संस्कार और योग्यता दिया है इनकी पार्टी ने, रक्षा करना प्रकृति अब दिल्ली का, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी की मुख्यमंत्री महोदया की यह भाषा  है.’

मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले तक रेखा गुप्ता BJP का बड़ा नाम नहीं थीं. हालांकि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने उन्हें मौके नहीं दिए. रेखा को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से चुनाव में उतारा गया. लेकिन वो दोनों चुनाव हार गईं. 2023 में उन्हें शैली ओबरॉय के खिलाफ मेयर के चुनाव में भी उतारा गया. वहां भी रेखा को निराशा हाथ लगी थी.

रेखा गुप्ता 1976 में दो साल की उम्र में दिल्ली आई थीं. पैतृक परिवार हरियाणा के जींद से जुड़ा है. वहीं उनकी राजनीतिक यात्रा 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से शुरू हुई. कॉलेज के दिनों से ही रेखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गई थीं. 1996-97 में रेखा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं और छात्र हितों से जुड़े मुद्दे सक्रिय रूप से उठाते हुए राजनीतिक जीवन की शुरुआत की

Related Posts

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक:  पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज, कहा- ‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है? दुनिया को सब जानकारी’

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने हाल ही में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे। इस घटना के बाद…

पुतिन ने ट्रंप की शांति पहल की सराहना की, लेकिन सीजफायर के लिए दी शर्त

Spread the love

Spread the loveरूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में एक नया मोड़ आया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *