
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिनों का उत्सव चल रहा है। दुनिया भर में मशहूर ब्रज की होली में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. वह बरसाना में राधा रानी के मंदिर में पहुंचे और लड्डू मार होली का आनंद लिया है। बता दें कि राधा रानी के दरबार में आज लड्डू मार होली का आयोजन किया गया.
शनिवार को यहीं पर लट्ठ मार होली खेली जाएगी। बता दें कि सीएम योगी आज कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे। मथुरा में होली का आनंद उठा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना के रंगोंत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम ने मथुरा के बरसाना स्थित नगर पंचायत के हेलीपेड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लैंड किया. इसके बाद उन्होंने रोपवे के जरिये राधारानी के दर्शन किए. राधारानी के दर्शन के बाद सीएम योगी मंदिर में आयोजित लड्डू मार होली में शामिल हुए.