रावलपिंडी में हुई बारीश से चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

Spread the love

पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार को हुई बारीश से चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द्द करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्षा और ऑस्ट्रेलिया का पुराना नाता है। पिछले आठ मुकाबलों में यह चौथी बार है, जब ऑस्ट्रेलिया को वर्षा के कारण दूसरी टीम से अंक बांटने पड़े।

2013 में पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना था, लेकिन बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाला यह मैच भी बारीश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद अगले मुकाबले में श्रीलंका से हार ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहले ही दौर से बाहर कर दिया।

इसी तरह 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर होने का कारण बारीश ही था. तब ऑस्‍ट्रेलिया का बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच बारीश के कारण रद्द हुआ था, जबकि तीसरे मैच में उसे इंग्लैंड से हार मिली थी। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया तीन मैचों में दो अंक लेकर नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रही थी।

अब 2025 चैंपियंस ट्राफी में एक बार फिर बारीश ने ऑस्‍ट्रेलिया के अभियान में बाधा डाली है. लगातार हो रही बारीश के कारण रावलपिंडी में दोनों कप्तान टॉस के लिए भी नहीं उतरे। स्थिति और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्‍ट्रेलिया को एक-एक अंक दिया गया।

ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का पहला मैच है, जहां बिना टॉस हुए मैच रद्द करना पड़ा। इसके अलावा फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली भिड़ंत का इंतजार भी बरकरार रह गया। दोनों टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहले भिड़ंत नहीं हुई थी।

हालांकि यहां ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति इतनी खराब नहीं है, जितनी 2013 और 2017 में थी। अब ऑस्‍ट्रेलिया के तीन अंक हैं और उसे अंतिम मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलना है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम मैच इंग्लैंड से खेलना है। इन दोनों टीमों की नजरें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के विरुद्ध मुकाबले पर होंगी। रावलपिंडी के साथ ही लाहौर में भी बारीश की संभावना जताई गई है, जहां यह मुकाबला खेला जाएगा।

Related Posts

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

Spread the love

Spread the loveआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस…

भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं और क्या होता है जीत के बाद ट्रॉफी के साथ?

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *