अन्ना हजारे ने रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर जताई खुशी और दी शुभकामनाएं, केजरीवाल पर कसा तंज

Spread the love

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा है.

मीडिया से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा-
”रेखा गुप्ता जी, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि एक महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं. यह बहुत खुशी का क्षण है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

वहीं अन्ना हजारे ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री के तौर पर पहले उन्होंने एक साल, दो साल, तीन साल तक काम अच्छा किया. लेकिन उन्हें पैसे की लालच लग गई. शराब की भट्ठी, शराब की दुकान, इसके लिए लाइसेंस देना और पैसा, ये दिमाग में घुसा.

सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे कहा-
”हमारा आचार और विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना, अपमान पीने की शक्ति होना जरूरी है, तभी कोई समाज और देश के लिए अच्छा काम कर सकता है. उसने ये एक गलती की और उसके कारण उसको जाना पड़ा.”

इससे पहले 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के दिन भी अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान भी उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल शराब के चलते बदनाम हुए और उन्होंने दिल्ली की जनता का विश्वास खो दिया. मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, विचार अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए लेकिन, उन्हें यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए.

बता दें कि रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ ली. उनके साथ ही दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली. 

Related Posts

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर लगाए आरोप

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हमले के…

मॉरीशस में पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च सम्मान

Spread the love

Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर हैं, जहां वह 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *