चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दी शिकस्त, हार के साथ खत्म हुआ इंग्लैंड का सफर

Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को इंग्लैंड को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से रौंदा. अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अफगानिस्तान के हाथों हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि वह अपनी कप्तानी को लेकर कोई जज्बाती बयान नहीं देंगे लेकिन सारी संभावनायें सामने हैं .

हार के बाद बटलर ने कहा-

‘‘मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा.  लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा. हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे यह काफी निराशाजनक है. मुझे लगा था कि आज हम मैच जीत सकते थे. एक और शानदार मैच लेकिन हम हार गए.

बटलर ने कहा कि अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में हमसे मैच छीन लिया. इसका श्रेय इब्राहिम जादरान को जाता है जिसने शानदार पारी खेली. जो रूट ने भी बेहतरीन शतक लगाया. कोई एक बल्लेबाज उनके साथ टिककर खेल पाता तो बेहतर रहता

गौरतलब है कि बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में 2023 वनडे विश्व कप और वेस्टइंडीज व अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 में नाकाम रहा. जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर आउट हो गई.

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा-

‘‘एक टीम के रूप में हम खुश है और मुझे यकीन है कि पूरा देश खुश होगा.  हमने पहली बार इंग्लैंड को 2023 विश्व कप में हराया था. मैं कहता रहता हूं कि एक टीम के रूप में हम लगातार बेहतर कर रहे हैं . यह करीबी मैच था लेकिन हमने नियंत्रण बनाये रखा’’

Related Posts

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

Spread the love

Spread the loveआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस…

भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं और क्या होता है जीत के बाद ट्रॉफी के साथ?

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *