US में वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया; अबतक 19 शव बरामद

वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया. एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे. PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना की हेलिकॉप्टर से टकरा गया था, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे. इस दौरान विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे. हादसे के बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है. अमेरिका विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी में निकाली जा चुकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है.

अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम घटना से अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.  इसके बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

बता दें कि अमेरिका विमान हादसे के पहले साउथ कोरिया में दिसंबर के महीने में भी खतरनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें फ्लाइट में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो चुकी थी. दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयर बोइंग 737-800 बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रहा था. प्लेन में सवार ज्यादातर लोग क्रिसमस की छुट्टियां मनाने जा रहे थे.

Read Previous

BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, हरप्रीत कौर बबला बनीं मेयर; AAP-कांग्रेस के 3 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

Read Next

आप नेताओं ने यमुना के पानी के मुद्दे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; शाह, राहुल और सैनी को दे डाली ये चुनौती!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular