BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, हरप्रीत कौर बबला बनीं मेयर; AAP-कांग्रेस के 3 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। यहां कांग्रेस और आप ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट मिले। वहीं आप पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिले।

चंडीगढ़ की नई मेयर हरप्रीत कौर बबला

चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 35 है। निगम के 35 पार्षदों के साथ-साथ सांसद भी मेयर चुनाव के लिए वोट करते हैं। ऐसे में कुल मिलाकर 36 वोट हैं। बीजेपी 16 पार्षदों के साथ सदन की सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं आप पार्टी के पास 13 पार्षद है जबकि कांग्रेस 6 पार्षदों के साथ तीसरे नंबर पर है।

दिलचस्प है कि बीजेपी की इस जीत ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकि सांसद के वोट और आप-कांग्रेस के वोट को मिला दिया जाए तो आंकड़ा 20 हो जाता है. वहीं बीजेपी के पास केवल 16 वोट है. ऐसे में ये तय है कि 3 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है।

गौरतलब है कि आप और कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग रोकने के लिए अपने पार्षदों को रिसॉर्ट में ठहराया था। आप के पार्षद पंजाब पुलिस की निगरानी में थे, जबकि कांग्रेस के पार्षदों पर पार्टी के नेता ही नजर बनाए हुए थे। वहीं इस बार मतदान के लिए गुप्त मतदान प्रणाली काम में ली गई है।. ऐसे में आप और कांग्रेस के लिए बागियों का पता लगा पाना इतना आसान भी नहीं है।

वहीं जीत के बाद मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कार्यभार संभाल लिया है. अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव वही करेंगी. यह चुनाव रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर की मौजूदगी में हुए हैं। एक एक वोट प्रोसिडिंग अधिकारी डॉ. रमणीक सिंह बेदी ने उनसे चेक कराया।

Read Previous

‘यमुना में ज़हर’ वाले बयान पर बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, सोनीपत कोर्ट ने दिया 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश

Read Next

US में वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया; अबतक 19 शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular