पदभार ग्रहण करते ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से रोकी पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण करते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप के एक शासकीय आदेश के बाद पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। इसे पाकिस्तान पर अमेरिका की बड़ी आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है। पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की सहायताओं का अब पुन: मूल्यांकन कराया जा रहा है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार ट्रंप के इस कदम से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की ओर से तत्काल सहायता रोके जाने से पाकिस्तान में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी’ (यूएसएआईडी) की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं तत्काल रुक गई हैं, जिनमें सांस्कृतिक संरक्षण के लिए राजदूत कोष  भी शामिल है, जो सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रमुख कार्यक्रम है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान पर आर्थिक कुठाराघात करते हुए उसे दी जाने वाली सारी सहायताओं को रोक दिया है।  खबर में कराची स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका ने ट्रंप द्वारा जारी एक शासकीय आदेश के अनुरूप पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता को पुन: मूल्यांकन के लिए रोक लिया है। अपने पहले कार्यकाल में भी ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के चलते उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे सूची में डाल दिया था।

Read Previous

हरियाणा सरकार पर यमुना में ज़हर मिलाने के आरोप लगाने पर बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Read Next

इसरो ने अंतरिक्ष में अपना 100वां मिशन लॉन्च कर रचा इतिहास, बड़ी हस्तियों ने इसरो को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular