सीएम योगी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- मैं उनसे सहमत.. कानून व्यवस्था पर अमित शाह को गाइड करें योगी

Spread the love

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहली सभा को संबोधित किया. किराड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में उन्होंने रैली की. इस दौरान सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर घुसपैठियों की मदद करने और दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हमला बोला. वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर पलटवार किया है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि “योगी जी, अमित शाह को गाइड करें. आज योगी जी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. मैं उनसे सहमत हूं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है, कानून व्यवस्था अमित शाह के अधीन है. दिल्ली पर 11 गैंगस्टर ने कब्जा कर रखा है. उन्हें अमित शाह को गाइड करना चाहिए कि कैसे कानून व्यवस्था को ठीक करना है.”

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई. ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों से बेहतर नोएडा की सड़कें हैं. योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी को झूठ का एटीएम बताया और धोखा देने का आरोप लगाया.

योगी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया. वे देश और जनता को धोखा दे रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वो यमुना में अपने मंत्रियों के साथ जाकर स्नान कर सकते है क्या? मुझे नहीं लगता जनता की अदालत में उन्हें माफी मिलनी चाहिए. ये राजधानी है यहां NDMC के क्षेत्र को छोड़ दे तो दिल्ली में सड़क, पानी, बिजली की क्या स्थिति है. एक दशक पहले तक सुविधाओं के लिए सड़क, मेट्रो और स्वच्छता के लिए लोग दिल्ली आते थे, लेकिन आज क्या बना दिया है सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चल रहा है.

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *