शादी के बंधन में बंधे भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, फोटो शेयर कर दी जानकारी

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा हिमानी के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. बेहद गुपचुप तरीके से हुई शादी की जानकारी नीरज ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी. नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में न फैंस और न ही मीडिया को कोई खबर नहीं थी रविवार शाम को नीरज चोपड़ा की पोस्ट के बाद खेल जगत और फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि हिमानी सोनीपत की रहने वाली हैं.

नीरज का परिवार पिछले कई दिन से शादी की तैयारी कर रहा था. हालांकि शादी कहां हुई, इस बारे में परिवार की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई है।  शादी में केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. कुल मिलाकर 66 लोग शादी में मौजूद थे। नीरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’  

नीरज इस समय नए एथलेटिक्स सीजन से दूर हैं. उनके चाचा ने बताया कि शादी देश में हुई और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी यह जीत ऐतिहासिक रही थी. नीरज की इस जीत के बाद उनकी शादी की काफी चर्चा थी. नीरज से कई इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया जा चुका था. लेकिन इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया. अब चुपचाप शादी कर ली.

Read Previous

गाजा में युद्धविराम लागू: हमास ने छोड़े तीन बंधक तो इज़रायल ने जेल से रिहा किए 90 फिलिस्तीनी  कैदी

Read Next

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के पास आग लगने से मची अफरातफरी, पाया गया काबू; रविवार गीता प्रेस के शिविर में भी लगी थी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular