एलोन मस्क कुछ बड़ा करने जा रहे हैं: Grok अब लाइव है | xAI की सार्वजनिक बिक्री शुरू हो गई है!
इज़रायली सरकार ने गाज़ा में युद्धविराम और फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इज़रायली बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते को मंज़ूरी दे दी है, जिसके बाद रविवार को युद्धविराम लागू हो गया है. रविवार को एक ओर हमास ने तीन इज़रायली बंधकों को छोड़ा, तो वहीं इज़रायल ने 90 फिलिस्तीनियों को रिहा किया। इज़रायल के रामल्लाह स्थित ओफर जेल से फिलिस्तीनी कैदी रिहा किए गए। इनमें फिलस्तीन के प्रमुख संगठन की कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
फिलिस्तीनियों की रिहाई के वक्त जेल के बाहर बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी जमा हुए. उन्होंने जेल से रिहा होने वाले फिलिस्तीनियों का स्वागत किया साथ ही उनको सफेद बसों से ले जाते वक्त आतिशबाजी की. इज़रायल ने इन सभी को पत्थरबाजी और हत्या के प्रयास समेत सुरक्षा संबंधी अपराधों के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि फिलिस्तीनियों कैदियों ने रिहाई में देरी के लिए इज़रायल की आलोचना की. कैदियों ने कहा कि इज़रायल ने उसके जश्न को जान बूझकर कम करने का प्रयास बताया। हालांकि इज़रायली सेना ने सार्वजनिक जश्न मनाने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की थी.
इस्राइल ने जिन फिलिस्तीनियों को रिहा किया है, उसमें कई फिलिस्तीनी हस्तियां शामिल हैं। इसमें प्रमुख फिलिस्तीनी वामपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट फॉर लिबरेशन ऑफ फलस्तीन की प्रमुख 62 वर्षीय खालिदा जर्रारा शामिल हैं। उनको दिसंबर 2023 में हिरासत में लिया गया था. इसके अलाव हमास अधिकारी सालेह अरोरी की बहन दलाल खासीब, नेता अहमद सआदत की पत्नी अबला अब्देल रसूल शामिल हैं.
बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू इस्राइल-हमास युद्ध में हजारों लोगों की जान चली गई। वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इस संघर्ष के दौरान मिस्र, कतर, अमेरिका जैसे कई देशों ने दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य करने की कोशिश की। आखिरकार इस्राइल ने 15 जनवरी को युद्ध विराम समझौता और बंधको की रिहाई पर सहमति जताई.
गौरतलब है कि इससे पहले, नवंबर 2023 में एक सप्ताह के युद्ध विराम के दौरान भी 100 से ज्यादा बंधकों को रिहा किया गया था। इसके अलावा, इस्राइल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने बताया कि यह तीन महिलाएं हमास की कैद से 471 दिनों के बाद वापस लौटी हैं और उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी गई.