Top News : जहरीला सांप, रावण, मदारी, चौकीदार, चोर… एक दशक में 100 से ज्यादा बार हुआ पीएम मोदी का अपमान!Breaking News 1
Top News : कुछ समय पहले एक केंद्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपमान किए जाने के दावे से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है
Top News : इस बारे में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की. दावा किया गया है कि राहुल गांधी को बीजेपी नेता और सांसद ने आतंकवादी कहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत गरमा गई है.
Table of Contents
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कांग्रेस को जवाबी पत्र लिखा और कहा, ‘मोदी पिछले दशक में आपके द्वारा 100 से अधिक बार अपमान किया गया है। यहां तक कि आपके सहयोगियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसे बयान दिए हैं जो प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम करते हैं।’
हाल ही में प्रधानमंत्री पीएम ने भी एक मीटिंग में इसका जिक्र किया था. नड्डा ने भी यही कारण बताया और कहा, ”मोदी को कांग्रेस नेताओं ने बहुत अपशब्द कहे हैं। जब अपमान के मुद्दे पर भजय और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है तो देखते हैं कि निर्दलीयों ने मोदी के खिलाफ किस तरह की बोली लगाई है.
विषैला साँप (27-04-2023)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुगी में कहा, ‘नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. यदि किसी के साथ ऐसा हो जाए कि उसके जहर का विश्लेषण किया जाए तो समझ लीजिए कि वह व्यक्ति मर जाएगा।’
फासीवादी (24-03-2023)
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते हुए पोस्ट किया. जिसमें लिखा था, ‘फासीवाद को एक नया चेहरा मिल गया है और तानाशाह को एक नया उत्तराधिकारी मिल गया है।’
हिटलर, मुसोलिनी, स्टालिन (11-03-2023)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर विवादित पोस्ट किया है. जिसमें लिखा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम पर बने स्टेडियम में घूमते हुए स्टेडियम को अपना नाम देने वाले नेताओं को जरूर देखा होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जोसेफ स्टालिन, हिटलर, मुसोलिनी, किम लुईस सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप ऑनगोन से की।
गौतम दास (20-02-2023)
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अडानी स्टॉक मुद्दे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता का अपमान किया। उन्होंने कहा, ‘अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास सोरी…दामोदरदास मोदी को क्या परेशानी है. गौतम दास या नरेंद्र दामोदरदास. नाम भले ही दामोदरदास हो लेकिन काम गौतम दास का है।’
ब्रिटिश से तुलना (08-01-2023)
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हर बात पर मोदी को घेरना ठीक नहीं है. लोकतंत्र में अगर आप किसी को भगवान बना देते हैं तो ये कदम आपको तानाशाही की ओर आगे ले जाता है. यदि आप एकजुट हैं तो आपके पास ताकत है और आपका मूल्य है। यदि आपमें एकता नहीं है तो कोई आप पर फूट डालो और राज करो का सिद्धांत लागू करेगा
मौत का सौदागर (05-12-2022)
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा. उन्होंने कहा, ‘यह गलत नहीं है कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर कहा, मैं भी उन्हें मौत का सौदागर कह रहा हूं. वह गोधरा कांड में मारे गए लोगों के लिए अहमदाबाद में शवयात्रा निकालना चाहते थे. ‘उसे मौत का सौदागर न कहा जाए तो क्या कहा जाए।’
रावण (17-11-2022)
गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को रावण कहा था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘गुजरात की कभी कोई पहचान नहीं थी, गुजरात का कभी व्यापार और उद्योग नहीं था. नरेंद्र मोदी, ये अहंकार और घमंड रावण का नहीं था और आपका भी नहीं होगा.’
मदारी (20-06-2022)
कांग्रेस के दिग्गज नेता सुबोधकांत पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे थे. राहुल गांधी पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह भी हिटलर की तरह मरेंगे.’ झारखंड में ईडी की छापेमारी को लेकर भी उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी मदारी की तरह आए थे और तानाशाह की तरह आकर पूरे देश को अपने कब्जे में ले लिया है.’
नमक में गाड़ देंगे (04-02-2022)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के पिंडारा से प्रत्याशी अजय राय ने पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों को जहर दे दिया था. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘नमक का एक थैला तैयार रखें. सातवें दिन हम मोदी और योगी को उस थैले में भरकर जमीन में गाड़ देंगे. ‘नमक का इससे बेहतर कोई उपयोग नहीं हो सकता।’
फ़िंगरप्रिंट (18-10-2021)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के दौरान कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विवादित पोस्ट किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की उंगलियों के निशान होने की बात कही गई थी। जिसमें लिखा था, ‘कांग्रेस ने स्कूल बनवाए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उनमें पढ़ने नहीं गए. यद्यपि कांग्रेस ने प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था की, परन्तु वे वहाँ भी पढ़ने नहीं गये। जिस जनता को भीख मांगने से रोका गया, जनता ने उसे चुना जिसने अब देश की जनता को भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है. पीएम मोदी की वजह से देश को परेशानी हो रही है. #फिंगरप्रिंट’
इतिहास का क्रूर प्रधान मंत्री (22-12-2020)
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी को देश का सबसे क्रूर प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सूट-बूटेड फकीर कब तुम्हारी आंखें खोलेगा. मोदी जी आप भारत के इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री हैं। आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के खून से रंगे हैं। अगर जरा भी नैतिकता बढ़ी है तो तीनों काले कानून वापस ले लें।’
गोडसे से तुलना (13-02-2020)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता पी. एल पुनिया ने पीएम मोदी को भगवान बताया.