
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम नीतीश कुमार का अपना विशेषाधिकार है. लेकिन जिन लोगों को उन्होंने मंत्री बनाया है उनका जरा बैकग्राउंड भी चेक करा लेना चाहिए था.
तेजस्वी ने आगे कहा,
”इस मंत्रिमंडल विस्तार से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला. ये मुख्यमंत्री जी का अंतिम ही मंत्रिमंडल विस्तार रहेगा. ये जाने वाले हैं. बिहार की जनता इनसे ऊब चुकी है. इनके बाद एनडीए जाने वाला है.”
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने लायक नहीं रह गए हैं. वो बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं. हम लोग देख सकते हैं वो थके हुए हैं, कोई विजन नहीं है. चंद अधिकारियों के साथ उठना-बैठना है. जनता से संपर्क नहीं है. जनसंवाद नहीं है. उनकी विश्वसनीयता नहीं है. बिहार की जनता अब खटारा गाड़ी नहीं चलाना नहीं चाहती.
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अक्टूबर-नवंबर में हुए थे. चुनाव के बाद,एनडीए की सरकार बनी जिसमें नीतीश सीएम बने. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बना ली. लेकिन कुछ ही महीनों बाद जनवरी 2024 में नीतीश के नेतृत्व वाली जेडीयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ कर फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बनाई.