सीएम नीतीश के कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी यादव का तंज, बोले- मुख्यमंत्री जी का अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार

Spread the love

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम नीतीश कुमार का अपना विशेषाधिकार है. लेकिन जिन लोगों को उन्होंने मंत्री बनाया है उनका जरा बैकग्राउंड भी चेक करा लेना चाहिए था.

तेजस्वी ने आगे कहा,

इस मंत्रिमंडल विस्तार से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला. ये मुख्यमंत्री जी का अंतिम ही मंत्रिमंडल विस्तार रहेगा. ये जाने वाले हैं. बिहार की जनता इनसे ऊब चुकी है. इनके बाद एनडीए जाने वाला है.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने लायक नहीं रह गए हैं. वो बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं. हम लोग देख सकते हैं वो थके हुए हैं, कोई विजन नहीं है. चंद अधिकारियों के साथ उठना-बैठना है. जनता से संपर्क नहीं है. जनसंवाद नहीं है. उनकी विश्वसनीयता नहीं है. बिहार की जनता अब खटारा गाड़ी नहीं चलाना नहीं चाहती.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अक्टूबर-नवंबर में हुए थे. चुनाव के बाद,एनडीए की सरकार बनी जिसमें नीतीश सीएम बने. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बना ली. लेकिन कुछ ही महीनों बाद जनवरी 2024 में नीतीश के नेतृत्व वाली जेडीयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ कर फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बनाई.

Related Posts

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर लगाए आरोप

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हमले के…

मॉरीशस में पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च सम्मान

Spread the love

Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर हैं, जहां वह 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *