CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, कहा- ये बीजेपी की दलित विरोधी राजनीति

Spread the love

दिल्ली में विपक्षी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर से संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि ये बीजेपी की दलित विरोधी राजनीति को जगजाहिर करती है.

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान हर सरकारी दफ्तर में आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फ़ोटो लगती थी. लेकिन आज जब हम दिल्ली की CM रेखा गुप्ता से मिलने विधानसभा में स्थित उनके दफ़्तर में गए तो देखा कि दोनों ही फ़ोटो CM कार्यालय से हटा दी गई है, विधानसभा में AAP इसका पुरज़ोर विरोध करती है

आप ने दावा किया कि सीएम के दफ्तर में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी फोटो हटाने को लेकर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी. ये सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि इससे बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है.  मेरी बीजेपी से प्रार्थना है. आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए. उनकी फोटो लगी रहने दीजिए.”

तस्वीरों को लेकर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आतिशी ने नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई देने के साथ कहा कि तस्वीरों को हटाना अपमानजनक है. इसको लेकर आप विधायक भी हंगामा करते दिखे. इसपर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिष्टाचार संबोधन था. राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. 

Related Posts

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक:  पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज, कहा- ‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है? दुनिया को सब जानकारी’

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने हाल ही में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे। इस घटना के बाद…

पुतिन ने ट्रंप की शांति पहल की सराहना की, लेकिन सीजफायर के लिए दी शर्त

Spread the love

Spread the loveरूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में एक नया मोड़ आया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *