
पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे समय रैना ने यूट्यूब को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। यह पोस्ट उनके यूट्यूब के खास मेंबर्स के लिए है। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था। इसके बाद से ही न सिर्फ अल्लाहबादिया, बल्कि समय रैना भी विवादों में फंस गए।
दोनों पर न सिर्फ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा, बल्कि अलग-अलग राज्यों में एफआईआर भी दर्ज हुईं। तभी से समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि समय रैना ने यूट्यूब पर अपलोड अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए थे। पर अब उन्होंने यूट्यूब पर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
समय रैना ने यूट्यूब पर अपने प्राइवेट मेंबर्स के लिए एक पोस्ट में हार्ट और हग इमोजी बनाया। इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है और वह उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने समय रैना को हिम्मत रखने के लिए कहा, तो कुछ ने जल्द ही सबकुछ ठीक होने की दुआ मांगी।
वहीं, समय रैना ने हाल ही कनाडा में शो किया था, जिसमें उन्होंने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर हुए विवाद का जिक्र किया था। उन्होंने से रणवीर अल्लाहबादिया का नाम लेते हुए लोगों से कहा था कि इस शो में बहुत से मौके आएंगे, जब आपको लगेगा कि मैं फनी हो सकता हूं, पर तब ‘बीयरबाइसेप्स’ को याद रखना। दरअसल यह अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल का नाम है। शो के आखिर में समय रैना ने लोगों से कहा था कि अभी समय बहुत खराब चल रहा है, पर दोस्तों याद रखना मैं समय हूं।